न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 28 जनवरी। जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सरकार में नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने की। बैठक में ट्रस्ट के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों, विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे व्यय तथा आगामी प्रस्तावों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि खनन से प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों, महिलाओं और किशोरियों के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के तहत पोषण सहायता, नियमित स्वास्थ्य जांच और कौशल प्रशिक्षण की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि बच्चों और किशोरियों को कौशल प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाने पर विशेष बल दिया जाएगा तथा समय-समय पर प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की स्वास्थ्य जांच भी सुनिश्चित की जाएगी।
मंत्री ने बताया कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से क्षय रोग (टीबी) के मरीजों को ‘निक्षय मित्र’ योजना की तर्ज पर सप्लीमेंट्री डाइट उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि मरीज शीघ्र स्वस्थ हो सकें। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष कौशल प्रशिक्षण अभियान चलाया जाएगा, जिससे महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकें। जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं को वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया, ताकि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें। मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ने विदेशों में जॉब प्लेसमेंट के लिए अलग से एक सेल का गठन किया है, जिसका उद्देश्य वैश्विक जरूरतों के अनुरूप दक्ष कार्यबल तैयार करना है।
राजेश धर्माणी ने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से किए जा रहे विभिन्न कार्य खनन प्रभावित क्षेत्रों के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होंगे और स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल तथा आधारभूत संरचना को सुदृढ़ कर लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।
बैठक में पशुपालन विभाग को पशु एंबुलेंस प्रदान करने को भी स्वीकृति दी गई। इस एंबुलेंस के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त या बीमार पशुओं का तत्काल उपचार सुनिश्चित किया जा सकेगा।
644 विकासात्मक परियोजनाएं स्वीकृत
बैठक में जानकारी दी गई कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के अंतर्गत अब तक कुल 644 विकासात्मक परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इनमें उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की 104 तथा अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की 540 परियोजनाएं शामिल हैं।
योजना-वार विवरण के अनुसार पेयजल क्षेत्र में 16 परियोजनाओं पर लगभग 9 करोड़ रुपये, शिक्षा क्षेत्र में 53 परियोजनाओं पर करीब 11 करोड़ रुपये और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी 21 परियोजनाओं पर लगभग साढ़े 8 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत 10 परियोजनाओं के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये, भौतिक अधोसंरचना के क्षेत्र में 533 परियोजनाओं पर लगभग 52 करोड़ रुपये, स्वच्छता से संबंधित 5 परियोजनाओं पर करीब साढ़े 6 करोड़ रुपये, महिला एवं बाल कल्याण से जुड़ी 4 परियोजनाओं पर लगभग 5 लाख रुपये तथा कौशल विकास के अंतर्गत 2 परियोजनाओं पर लगभग 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
बैठक में विधायक रणधीर शर्मा, जीत राम कटवाल, त्रिलोक जंबाल, उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
