न्यूज अपडेट्स
शिमला, 28 जनवरी। शिमला के ओल्ड बस स्टैंड के समीप गुरुद्वारा साहिब के पास स्थित एक बेड एंड ब्रेकफास्ट (बीएंडबी) होटल में बुधवार की शाम ब्यूटेन गैस सिलेंडर की लिकेज से धमाका हो गया। यह धमाका होटल के एक कमरे में हुआ, जिससे कमरे की सीलिंग और शीशे टूट गए। टूटे हुए कांच के टुकड़े लगने से एक युवक को मामूली चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने होटल के कमरे और आसपास के क्षेत्र की जांच की। जांच में यह सामने आया कि धमाका किसी अन्य कारण से नहीं बल्कि ब्यूटेन गैस के कैंपिंग सिलेंडर में हुई लीकेज की वजह से हुआ। पुलिस के अनुसार सिलेंडर से गैस रिसाव होने के बाद कमरे में गैस भर गई और इसी दौरान धमाका हुआ।
धमाके की आवाज सुनते ही होटल में ठहरे अन्य लोगों में अफरा तफरी मच गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होटल को तुरंत खाली करवा लिया गया। पुलिस ने होटल प्रबंधन को आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले में कोई आपराधिक पहलू सामने नहीं आया है और यह एक हादसा है। फिर भी सुरक्षा मानकों को लेकर जांच की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
