न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 29 जनवरी। जिला बिलासपुर के थाना स्वारघाट क्षेत्र के अंतर्गत थापना के पास बीती रात एक युवक पर तलवारों से जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार चार से पांच अज्ञात युवकों ने सौरव कुमार (23) पर तलवारों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत स्वारघाट पुलिस को अवगत करवाया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए नैना देवी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को घर भेज दिया। हालांकि घर पहुंचने के कुछ समय बाद ही उसकी तबीयत दोबारा बिगड़ गई, जिसके चलते परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में एम्स कोठीपुरा में भर्ती करवाया। फिलहाल सौरव कुमार का इलाज जारी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और न ही घायल युवक को समय रहते बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर किया गया। साथ ही, हमले में शामिल आरोपियों को अब तक हिरासत में नहीं लिए जाने पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश जारी है। पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
