न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 29 जनवरी 2026। जनवरी 2026 के अंतर्गत जिला बिलासपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया गया। इस अभियान के तहत क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, बिलासपुर द्वारा शैक्षणिक संस्थानों और टैक्सी/ऑटो यूनियनों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
अभियान के दौरान रॉयल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सवाहन (तहसील नैना देवी जी) में सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन, कविता, भाषण, प्रश्नोत्तरी और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त राजकीय माध्यमिक पाठशाला, गढ़ा तथा जय मां जालपा टैक्सी यूनियन व ऑटो रिक्शा समूह, कोठीपुरा (एम्स के समीप) में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
| बिलासपुर में वाहनों की पासिंग के दौरान,चालकों, वाहन मालिकों और HRTC के कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए |
कार्यक्रमों में सड़कों पर शिष्ट व्यवहार और अनुशासन, मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन पर लगने वाले चालान, ट्रिपल राइडिंग, ओवरलोडिंग, नाबालिग ड्राइविंग, मोबाइल फोन का प्रयोग, ओवरस्पीड और ड्रंकन ड्राइविंग जैसे गंभीर विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही स्कूलों, चौराहों, जंक्शन, पार्कों और व्यस्त स्थलों पर विशेष सावधानी बरतने, सही लेन बदलने, तेज रोशनी व गलत डिपर के प्रयोग से बचने तथा वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाने की अहमियत बताई गई।
जागरूकता सत्रों में बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में 95 प्रतिशत घटनाएं मानवीय भूल के कारण होती हैं और अधिकांश मामलों में युवा वर्ग की लापरवाही सामने आती है। जानकारी दी गई कि 18 वर्ष से कम आयु में वाहन चलाने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना तथा अभिभावकों के लिए भी सजा का प्रावधान है। इसके अलावा हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, ओवरस्पीड के दुष्परिणाम और मोबाइल प्रयोग से ध्यान भटकने के खतरों पर भी जोर दिया गया।
कार्यक्रम में गोल्डन ऑवर, गुड समैरिटन और राहवीर योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को 25 हजार रुपये तक का पुरस्कार दिया जाता है, वहीं गंभीर सड़क दुर्घटना पीड़ितों को डेढ़ लाख रुपये तक का कैशलैस इलाज उपलब्ध है। आपातकालीन वाहनों—एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और आपदा राहत वाहनों—को प्राथमिकता से रास्ता देने की अपील भी की गई।
अभियान के दौरान पोस्टर व पंपलेट वितरित किए गए, बैनर लगाए गए, प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट दी गई तथा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा संदेश अंकित स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) और कैलेंडर भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर, राजेश कुमार कौशल ने कहा कि यातायात नियमों की पालना, सुरक्षित ड्राइविंग की आदत और समाज में सड़क सुरक्षा की संस्कृति विकसित करना सभी आयु वर्ग के नागरिकों का संयुक्त दायित्व है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली अमूल्य जान-माल की हानि को रोका जा सके।
