न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 12 जनवरी। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार सोमवार को लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों के साथ लुहणू पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मेला ग्राउंड से सटे सिंथेटिक ट्रैक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गोविंद सागर झील के जलस्तर में वृद्धि के कारण सिंथेटिक ट्रैक का अधिकांश डंगा गिर चुका है, जिससे ट्रैक की संरचना को भारी नुकसान पहुंचा है।
निरीक्षण के मौके पर हिम्मुडा बोर्ड के निदेशक मंडल के सदस्य जितेंद्र चंदेल भी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने सिंथेटिक ट्रैक के बाहर बंद पड़े नाले का भी जायजा लिया और नगर परिषद के अधिकारियों को इसे शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में जलभराव और इस प्रकार की क्षति की पुनरावृत्ति न हो।
इसके साथ ही उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक बजट प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे मरम्मत और सुरक्षा से जुड़े कार्यों को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि खेल अधोसंरचना और सार्वजनिक सुविधाओं की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
उपायुक्त राहुल कुमार ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सिंथेटिक ट्रैक को सुरक्षित और उपयोग योग्य बनाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।
