न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 07 जनवरी। भोरंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण पहल की गई। विधायक सुरेश कुमार ने अवाहदेवी से चंडीगढ़ (वाया बस्सी–लदरौर) के लिए शुरू की गई नई बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस नई सेवा से क्षेत्र की परिवहन कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी और लोगों का सफर पहले से अधिक आसान हो सकेगा।
नई बस सेवा के शुरू होने से भोरंज क्षेत्र के छात्रों, कर्मचारियों और आम जनता को चंडीगढ़ जाने के लिए अब सीधा और सुलभ परिवहन विकल्प उपलब्ध होगा। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि लोगों को बार-बार बस बदलने की परेशानी से भी निजात मिलेगी।
इस अवसर पर कहा गया कि जनता की सुविधा के लिए परिवहन सेवाओं का विस्तार करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों को बेहतर सड़क एवं बस नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
नई बस सेवा की शुरुआत पर क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है और लोगों ने इसे जनहित में उठाया गया सराहनीय कदम बताया। इस नई सौगात के लिए सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई दी गई।
