न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 10 जनवरी। बिलासपुर जिला में युवा कांग्रेस से जुड़े एक कार्यकर्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।
मृतक की पहचान अजय कुमार भाटिया के रूप में हुई है, जो पूर्व में बिलासपुर युवा कांग्रेस में सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्य कर चुके थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को बिलासपुर के नौणी क्षेत्र स्थित नैना होटल में एक पार्टी चल रही थी। इसी दौरान कथित तौर पर धक्का लगने से अजय कुमार भाटिया की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक का घर होटल से मात्र 100 से 200 मीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
