न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 09 जनवरी। हिमाचल प्रदेश की शांत मानी जाने वाली जिला कुल्लू की बंजार घाटी एक दिल दहला देने वाली घटना से दहल उठी है। यहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और अब तक पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला 21 वर्षीय दीपक झा इन दिनों दिल्ली में रह रहा था। बीते दिनों वह चंडीगढ़ से टैक्सी लेकर कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र के गाड़ागुशैणी पहुंचा था। बताया जा रहा है कि वह यहां अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, जो पहले से विवाहित है और दो बच्चों की मां है।
घटना 7 जनवरी की बताई जा रही है। जब दीपक गाड़ागुशैणी से जिभी की ओर लौट रहा था, तो वाहू नामक स्थान पर 12 से 15 लोगों ने उसकी टैक्सी को रोक लिया। आरोप है कि प्रेमिका के पति को दीपक के आने की भनक लग चुकी थी। इसके बाद युवक को टैक्सी से उतारकर बेरहमी से पीटा गया। इस दौरान टैक्सी चालक ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
पहली पिटाई के बाद किसी तरह दीपक जिभी पहुंचा, लेकिन कुछ ही देर बाद दो युवक बाइक पर आए और उसे जबरन दोबारा गाड़ागुशैणी ले गए। वहां पहले से मौजूद लोगों ने उसके साथ फिर से निर्ममता से मारपीट की। गंभीर रूप से घायल दीपक को पहले बंजार अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कुल्लू जिला अस्पताल रेफर किया गया। 8 जनवरी की अल सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उधर, घटना के बाद प्रेमिका भी सदमे में बताई जा रही है, जिसका ढालपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि दीपक झा और महिला के बीच एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कुल्लू मदन लाल कौशल स्वयं मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
एसपी कुल्लू ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ा जा रहा है और सभी आरोपियों की भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
