न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 09 जनवरी। जिला बिलासपुर में राजस्व विभाग के रिक्त पदों को भरने के लिए सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मानदेय आधार पर पुनर्नियुक्ति की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो तथा पटवारी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला में तहसीलदार का एक पद, नायब तहसीलदार के तीन पद, कानूनगो का एक पद तथा पटवारी के 12 पद रिक्त हैं, जिन्हें भरने के लिए योग्य सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का चयन किया जाएगा।
पात्रता शर्तों के अनुसार अभ्यर्थी का हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग के किसी भी विंग में न्यूनतम पांच वर्ष का सेवाकाल होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के विरुद्ध कोई विभागीय अथवा अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित नहीं होनी चाहिए। पुनर्नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी की आयु 30 अप्रैल 2026 को 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उपायुक्त ने बताया कि चयनित सेवानिवृत्त तहसीलदार को 70 हजार रुपये प्रतिमाह, नायब तहसीलदार को 60 हजार रुपये, कानूनगो को 50 हजार रुपये तथा पटवारी को 40 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। पुनर्नियुक्ति प्रारंभिक रूप से तीन माह के लिए की जाएगी, जिसे कार्य-प्रदर्शन एवं विभागीय आवश्यकता के अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया संबंधित नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा विभागीय समिति की अनुशंसा के आधार पर की जाएगी। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित अपना आवेदन उपायुक्त कार्यालय, बिलासपुर में 21 जनवरी 2026 तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त अथवा अपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन प्रपत्र जिला बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट Download Application Form से डाउनलोड किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी उपायुक्त कार्यालय, बिलासपुर की संबंधित शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
