न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 05 जनवरी। बसों की समय-सारणी को लेकर निजी बस और हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के चालकों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। यह घटना बिलासपुर बस स्टैंड से कुछ दूरी पर उस समय हुई, जब सोलन से धर्मशाला जा रही एचआरटीसी की बस को शिमला से धर्मशाला जा रही एक निजी बस ने रास्ते में रोक लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बसों के चालकों के बीच निर्धारित टाइमिंग को लेकर तीखी बहस हो गई, जिससे सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। बसों के अचानक रुकने से पीछे चल रहे वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यात्रियों का कहना है कि आए दिन बसों की टाइमिंग को लेकर इस तरह के विवाद सामने आते रहते हैं, जिससे न केवल उनकी यात्रा प्रभावित होती है बल्कि सड़क सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते हैं। कुछ यात्रियों ने मांग की कि प्रशासन और परिवहन विभाग को इस मामले में सख्ती बरतते हुए स्पष्ट और प्रभावी व्यवस्था लागू करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
