न्यूज अपडेट्स
शिमला, 12 दिसंबर। राजधानी शिमला के बहुचर्चित युग हत्याकांड मामले में एक बार फिर न्याय की जंग तेज हो गई है। पीड़ित परिवार ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के हालिया फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (SLP) दायर की है। युग के पिता विनोद गुप्ता ने शीर्ष अदालत से दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।
परिवार का कहना है कि हाईकोर्ट का फैसला न्याय की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, इसलिए अब अंतिम न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट की शरण ली गई है। जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने इस SLP को स्वीकार कर लिया है और मामले पर जल्द सुनवाई होने की संभावना है।
गौरतलब है कि यह मामला वर्षों से चर्चाओं में रहा है और युग की निर्मम हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलती, उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
