न्यूज अपडेट्स
सोलन, 12 दिसंबर। हिमाचल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बड़े भाई और प्रसिद्ध वैद्य डॉ. राम कुमार बिंदल (81) एक गंभीर मामले में दोबारा घिरते नजर आ रहे हैं। अक्तूबर माह में सिरमौर की 25 वर्षीय युवती द्वारा लगाए गए दुराचार के आरोपों की जांच अब नए मोड़ पर पहुंच गई है।
सूत्रों के अनुसार, फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की रिपोर्ट में युवती से मिले जैविक सबूतों में पाई गई लार (saliva) के नमूने डॉ. बिंदल से मैच हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह रिपोर्ट मामले की जांच को और मजबूत बनाती है। इससे पहले भी पुलिस को घटनास्थल और अन्य स्रोतों से कुछ तकनीकी व भौतिक साक्ष्य मिले थे, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ रही थी।
फिलहाल पुलिस टीम इस रिपोर्ट को केस डायरी में शामिल कर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है। जानकारी है कि आने वाले दिनों में केस से जुड़े कुछ अहम बयान और दस्तावेज भी दर्ज किए जाएंगे।
पुलिस ने कहा कि वैज्ञानिक रिपोर्ट मिलने के बाद अब मामले की जांच और तेज कर दी गई है। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम से राजनीतिक हलकों में भी हलचल बढ़ गई है।
