न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा, 18 दिसंबर। नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 17 दिसंबर 2025 को पुलिस थाना रक्कड़ की टीम ने रक्कड़ चौक पर नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान होशियारपुर से देहरा की ओर आ रही एक HRTC बस को रोका गया। बस की तलाशी के दौरान चालक अजय कुमार, निवासी दटराना, तहसील नादौन, जिला हमीरपुर (हि.प्र.) के कब्जे से एक संदिग्ध बैग बरामद किया गया। पूछताछ करने पर चालक बैग के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
पुलिस द्वारा बैग की गहन जांच करने पर उसमें चांदी के आभूषण (कुल वजन 302 ग्राम) पाए गए। जब चालक से आभूषणों के बिल के बारे में पूछा गया तो वह कोई भी वैध बिल प्रस्तुत नहीं कर सका।
आगे की पूछताछ में चालक ने बताया कि ये आभूषण उसे देवराज उर्फ सोनू, निवासी गांव डाबघर ध्वाला, तहसील नादौन, जिला हमीरपुर के कहने पर होशियारपुर से लाए गए थे। इसके बाद पुलिस द्वारा देवराज से भी पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि उक्त आभूषण रवि कुमार, निवासी चपलाह, जो रक्कड़ बाजार में ज्वेलरी शॉप संचालित करता है, से मंगवाए गए थे।
पुलिस थाना रक्कड़ द्वारा रवि कुमार को आभूषणों के असल बिल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। रवि कुमार ने बताया कि फिलहाल बिल उसके पास उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन वह कुछ समय बाद बिल प्रस्तुत करेगा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बिलों की सत्यता की जांच की जाएगी और नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिला पुलिस देहरा ने कहा है कि इस मामले की जांच जारी है और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
