न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 18 दिसंबर। जिला मुख्यालय बिलासपुर में 26 दिसंबर को चिट्टे और अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ एक विशाल एंटी चिट्टा महा वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे। इस महा वॉकथॉन में जिला बिलासपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों, शिक्षकगण सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग भाग लेकर नशे के विरुद्ध जागरूकता का सशक्त संदेश देंगे।
महा वॉकथॉन की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में बचत भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश सरकार की नशा विरोधी, विशेषकर एंटी चिट्टा मुहिम का एक अहम हिस्सा है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना और समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए व्यापक जन-जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का लक्ष्य इस महा वॉकथॉन में लगभग 15 हजार लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है, जिसके लिए विभिन्न विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों को जोड़ते हुए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि महा वॉकथॉन की शुरुआत बॉयज स्कूल बिलासपुर से होगी, जहां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू नशे के खिलाफ जागरूकता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद वॉकथॉन शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए लुहणू मैदान में संपन्न होगी, जहां मुख्यमंत्री उपस्थित जनसमूह को नशामुक्त समाज का संदेश देंगे।
उन्होंने बताया कि इस महा वॉकथॉन में नवमी कक्षा और उससे ऊपर की कक्षाओं के स्कूली विद्यार्थी, कॉलेज छात्र-छात्राएं, महिला एवं युवक मंडल, स्वयंसेवी संस्थाएं, व्यापारिक संगठन और आम नागरिक सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि वॉकथॉन के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का शीघ्र गठन किया जाएगा और सभी अधिकारी आपसी समन्वय से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर भी विस्तृत योजनाएं बनाई जा रही हैं।
