न्यूज अपडेट्स
शिमला, 05 दिसंबर। शिमला में वीरवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शोघी स्थित हनुमान मंदिर के पास एचआरटीसी की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाते हुए दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस अचानक सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
