न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 05 दिसंबर। जिला बिलासपुर में बेसहारा पशुओं और कुत्तों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी मुद्दे पर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहरी निकायों, पुलिस, पशुपालन, स्वास्थ्य सहित संबंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त ने कहा कि शहरों और फोरलेन क्षेत्र में बढ़ते बेसहारा पशु और कुत्ते जनसुरक्षा, स्वच्छता और यातायात के लिए गंभीर चुनौती बनते जा रहे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन त्वरित और प्रभावी कदम उठाएगा।
बिलासपुर में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर स्थापित होगा
उपायुक्त ने बिलासपुर शहर में एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से कुत्तों की आबादी को वैज्ञानिक और मानवीय तरीके से नियंत्रित किया जाएगा। इससे न सिर्फ मानव-जानवर संघर्ष में कमी आएगी बल्कि रेबीज जैसी बीमारियों के प्रसार को रोकने में भी मदद मिलेगी। ABC सेंटर की स्थापना और संचालन पर आने वाला खर्च जिला प्रशासन वहन करेगा।
बेसहारा पशुओं को नालागढ़ काऊ सेंचुरी भेजने की प्रक्रिया तेज
उपायुक्त ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि बिलासपुर और घुमारवीं शहरी क्षेत्रों तथा फोरलेन के सभी बेसहारा पशुओं को चिन्हित कर उन्हें नालागढ़ स्थित काऊ सेंचुरी भेजने की प्रक्रिया तुरंत तेज की जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान गौ सदन अपनी क्षमता से अधिक पशुओं की देखभाल कर रहे हैं, जिससे प्रबंधन संबंधी कठिनाइयाँ बढ़ रही हैं। ऐसे में समय रहते ठोस कार्रवाई जरूरी है।
बलोह में नया गौ सदन जल्द होगा शुरू
उपायुक्त ने बताया कि गाबर कंपनी के सहयोग से बलोह में एक नए गौ सदन का विकास किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा यहां बिजली और पानी की आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। इसके जल्द शुरू होने पर जिले में बेसहारा पशुओं की समस्या में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
बेसहारा कुत्तों के टीकाकरण अभियान को और मजबूत किया जाएगा
सभी शहरी निकायों और पशुपालन विभाग को बेसहारा कुत्तों के नियमित टीकाकरण अभियान को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन का उद्देश्य केवल पशुओं को हटाना नहीं, बल्कि मानवीय और व्यवस्थित तरीके से समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करना है।
शिकायतों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
बेसहारा कुत्तों से संबंधित शिकायतों के लिए बिलासपुर शहर में अजय कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नागरिक शिकायत या सूचना के लिए मोबाइल नंबर: 94180-35285 पर संपर्क कर सकते हैं।
