न्यूज अपडेट्स
शिमला, 19 दिसंबर। शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) तथा हिमाचल प्रदेश शहरी परिवहन एवं बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण की निदेशक मंडल की महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया गया। बैठकों की अध्यक्षता करते हुए परिवहन व्यवस्था को अधिक आधुनिक, पारदर्शी और जनसुविधाजनक बनाने को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए।
बैठक के दौरान एसेट मैनेजमेंट एप्लिकेशन और HIMBUS कार्ड पोर्टल का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस पहल के तहत अब यात्री घर बैठे सभी प्रकार के पास और कार्ड ऑनलाइन बना सकेंगे। इसके साथ ही लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से भी पास और कार्ड बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
निगम कर्मचारियों के हित में भी महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। निर्णय के अनुसार कर्मचारियों को 30 सितंबर 2025 तक के 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते (DA) का एरियर 31 मार्च 2026 से पहले प्रदान किया जाएगा। साथ ही कर्मचारियों को 6 माह की चिकित्सा प्रतिपूर्ति (मेडिकल रीम्बर्समेंट) देने का भी निर्णय लिया गया।
इसके अतिरिक्त पीएनबी, यूको बैंक और एक्सिस बैंक के साथ करार किया गया है। इस करार के अंतर्गत HRTC कर्मचारियों को वेतन खाता खोलने पर विभिन्न प्रकार की विशेष बैंकिंग सुविधाएँ और लाभ प्रदान किए जाएंगे।
बैठक में आधारभूत ढांचे के विकास को लेकर भी कई योजनाओं को मंजूरी दी गई। ठियोग में शॉपिंग एवं पार्किंग कॉम्प्लेक्स तथा मंडी बस अड्डा में कार पार्किंग और मल्टीपर्पज़ हॉल के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अलावा फतेहपुर, मंडी-भराड़ी और जयसिंहपुर के बस अड्डों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। वहीं पुराने बस अड्डे, चंबा में प्रस्तावित परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर उन्हें समयबद्ध रूप से आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में लिए गए इन फैसलों से जहां यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी, वहीं कर्मचारियों के हितों की भी प्रभावी रूप से रक्षा सुनिश्चित होगी।
