न्यूज अपडेट्स
सोलन, 19 दिसंबर। जिस उम्र में युवा अपने भविष्य की नींव रखते हैं, उसी उम्र में कुछ हाथ अब दूसरों के भविष्य को ज़हर से तबाह करने में जुट गए हैं। महज 19 साल का एक युवक पंजाब से चिट्टा लाकर मेडिकल छात्रों को सप्लाई करने की साजिश रच रहा था, लेकिन वक्त रहते पुलिस की मुस्तैदी ने इस खतरनाक खेल पर ब्रेक लगा दिया। यह मामला न सिर्फ नशे के बढ़ते जाल को उजागर करता है, बल्कि यह भी बताता है कि कैसे छोटी उम्र के युवा अब दूसरे युवाओं को बर्बादी की राह पर धकेल रहे हैं।
सोलन जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डग्शाई पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गश्त और अपराध रोकथाम के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक पंचकुला से चिट्टा (हेरोइन)की खेप लेकर इलाके में पहुंचा है और उसका मकसद मेडिकल कॉलेज के छात्रों को नशा सप्लाई करना है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्ध युवक को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 3.44 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पूछताछ में आरोपी की पहचान 19 वर्षीय केतन राव पुत्र प्रकाश चंद निवासी सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पंचकुला से नशीला पदार्थ लाकर एमएमएम एंड सीएच मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में था। पुलिस के अनुसार आरोपी कम उम्र का होने के बावजूद नशे के कारोबार में सक्रिय था और पढ़ाई कर रहे युवाओं को अपना ग्राहक बनाने की साजिश रच रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। अभियोग पुलिस थाना धर्मपुर में पंजीकृत किया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके पीछे कोई बड़ा नशा तस्करी नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वह इससे पहले किन.किन युवाओं या छात्रों को नशे की सप्लाई कर चुका है।
यह मामला एक गंभीर चेतावनी है कि नशे का जाल अब केवल सीमित नहीं रहा, बल्कि कम उम्र के युवा खुद इस धंधे में उतरकर अपने ही हमउम्र साथियों को बर्बादी की ओर धकेल रहे हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा और युवाओं का भविष्य खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
