न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा, 31 दिसंबर। पालमपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और अहम सफलता मिली है। पुलिस ने तहसील पालमपुर के अंतर्गत ब्रह्मठेहडू लाहला क्षेत्र के एक युवक को चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब 3 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्त व जांच अभियान के दौरान क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह चिट्टा कहां से लाया था और इसकी सप्लाई किन-किन लोगों तक की जानी थी। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी से जुड़े नेटवर्क को तोड़ने के लिए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में सहयोग करें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
