न्यूज अपडेट्स
चंबा, 31 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक युवक ने पुल से नदी में छलांग लगा दी है। इस घटना के बाद युवक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन जवान बेटे की तलाश में अब पुलिस के साथ नदी के किनारे इस उम्मीद से भटक रहे हैं, कि कहीं उनका बेटा सही सलामत उन्हें मिल जाए।
सलूणी के कांडी पुल से लगाई छलांग
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सलूणी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भलेई-खैरी मार्ग पर स्थित कांडी पुल से एक युवक के नदी में छलांग लगाने की सूचना सामने आई। यह घटना चमेरा.एक जलाशय क्षेत्र की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और जलाशय में तलाश अभियान शुरू किया गया, लेकिन देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल सका।
बच्चे ने छलांग लगाते देखा युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर के समय एक बच्चे ने पुल से युवक को पानी की ओर जाते हुए देखा और शोर मचा दिया। बच्चे की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर एकत्र हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में द्रडडा पंचायत के धार गांव से लापता युवक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। नदी किनारे अपने बेटे की तलाश में भटकते माता.पिता का दृश्य वहां मौजूद हर व्यक्ति को भावुक कर गया।
वॉट्सऐप पर 'जीवन से परेशान', 'माता पिता से माफी'
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लापता युवक द्रडडा पंचायत के धार गांव का निवासी है। परिजनों के अनुसार युवक हाल के दिनों में मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। बताया जा रहा है कि उसने सोशल मीडिया पर ऐसा संदेश भी छोड़ा था, जिसमें उसने जीवन से निराश होने की बात लिखी थी और अपने माता.पिता से क्षमा मांगी थी। इसी संदेश के बाद से परिवारजन और अधिक आशंकित हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने जलाशय और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से नदी किनारे और संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है। हालांकि पानी का बहाव तेज होने के कारण खोज अभियान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि एक युवक के लापता होने की सूचना मिली है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि तलाश अभियान जारी है और जैसे ही कोई सुराग मिलता है, परिजनों को सूचित किया जाएगा। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है। लोग एक.दूसरे से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि युवक सुरक्षित मिल जाए और परिवार को इस पीड़ा से राहत मिले।
