न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 31 दिसंबर। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग में लगभग 30 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने के बाद बिलासपुर जिला के बंदला गांव निवासी कृष्ण लाल आज 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने वर्ष 1996 में आकाशवाणी केंद्र कुल्लू में अपनी सेवाएं शुरू की थीं और करीब 29 वर्षों तक निरंतर कार्य करते हुए आज कुल्लू केंद्र से सेवानिवृत्ति ग्रहण की।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर कृष्ण लाल ने कहा कि अपने लंबे सेवाकाल के दौरान उन्हें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला और उन्होंने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि 30 वर्षों की नौकरी सफलतापूर्वक पूरी करना उनके लिए गर्व की बात है।
आकाशवाणी केंद्र कुल्लू के इंचार्ज राम सिंह ने बताया कृष्ण लाल की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि वे लंबे समय तक कुल्लू केंद्र में तैनात रहे और एक अत्यंत अनुभवी व समर्पित कर्मचारी के रूप में जाने जाते हैं। उनके योगदान को केंद्र कभी भुला नहीं सकेगा।
इस अवसर पर सहकर्मियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ व सुखद सेवानिवृत्त जीवन की कामना की।
