न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 31 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान शराब पीकर मारपीट और बस में बिना टिकट तीन यात्री मिलने पर एचआरटीसी प्रबंधन ने कंडक्टर को निलंबित कर दिया है. परिचालक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है. निगम प्रबंधन ने सुनील कुमार के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है. एचआरटीसी हमीरपुर डिपो की बस अमरोह से हमीरपुर आ रही थी, जिसमें तैनात कंडक्टर नशे में धुत्त मिला था।
जानकारी के अनुसार, डेरा परोल के पास क्षेत्रीय फ्लाइंग स्कवायड से इंस्पेक्टर सुरेश ने बस को रोका और यात्रियों की टिकट चेकिंग की. तो देखा कि तीन सवारियों के पास टिकट नहीं है. यह तीनों सवारियां तरक्वाड़ी से हमीरपुर आ रही थीं और इनकी टिकट का अमाउंट करीब 170 रुपये बनना था।
इंस्पेक्टर ने जब परिचालक से बिना टिकट के यात्रा कर रहे सवारियों बारे पूछा तो परिचालक मशीन छोड़कर भाग गया. मामले की जानकारी निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. निगम ने अन्य टीम भेजी और परिचालक को कुछ दूरी पर पकड़ लिया और उसे पहले भोरंज थाना लाया गया. यात्रियों के मुताबिक परिचालक ने शराब का सेवन किया था. इस आधार पर परिचालक का भोरंज अस्पताल में मेडिकल करवाया गया. मेडिकल रिपोर्ट में परिचालक की ओर से शराब के सेवन की पुष्टि हुई. सवारियों को अन्य बस से हमीरपुर भेजा गया. निगम प्रबंधन ने परिचालक के कर्तव्य में लापरवाही एवं नशे की अवस्था में ड्यूटी करने पर निलंबित कर दिया।
हमीरपुर में एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने बताया कि शराब के नशे में ड्यूटी करने पर परिचालक को निलंबित कर दिया है और मामले में जांच जारी है. उन्होंने बताया कि कंडक्टर नशा में धुत था और तीन सवारियों को टिकट भी नहीं दिया था।
हाल ही में हुए एक अन्य मामले में कंडक्टर की ओऱ से चैकिंग टीम से मारपीट पर पुलिस थाना में एफआईआई दर्ज करवाई है. इस मामले पर डीएम राजकुमार पाठक ने बताया कि यहां पर एक महिला के पास टिकट नहीं थी और कडंक्टर ने चेकिंग टीम से हाथापाई और मारपीट की थी. बिलासपुर डिपो के कंडकटर के खिलाफ अब तक 26 विभिन्न मामले दर्ज किए गए है, जिनकी जांच चल रही है।
