न्यूज अपडेट्स
चम्बा, 05 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के चम्बा ज़िले में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस थाना किहार में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शिकायत के अनुसार आरोपी की पहचान सोहन सिंह, निवासी पंजाब, के रूप में हुई है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने पहले उसे शादी का विश्वास दिलाया, फिर भरोसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी तक दी।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार सकलानी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपों की हर पहलू से जांच की जाएगी और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
