न्यूज अपडेट्स
सिरमौर, 08 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में इंटरनेशनल रेसलर द ग्रेट खली और सूरजपुर गांव की महिलाओं द्वारा लगाए गए जमीन से जुड़े गंभीर आरोपों के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विवाद बढ़ने पर सिरमौर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने पांवटा तहसील की कार्यप्रणाली की जांच के आदेश जारी करते हुए एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा को दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।
इसी के साथ तहसीलदार ऋषभ शर्मा की सब-रजिस्ट्रार संबंधी शक्तियां अस्थायी तौर पर वापस ले ली गई हैं। अब वह जीपीए, रजिस्ट्री, गिफ्ट डीड समेत किसी भी प्रकार की रजिस्ट्री पास नहीं कर पाएंगे। हालांकि, सहायक समाहर्ता और कार्यकारी दंडाधिकारी के रूप में उनके प्रशासनिक अधिकार यथावत रहेंगे।
उधर, खली और स्थानीय तीन महिलाओं ने आरोप लगाया है कि जमीन रिकॉर्ड में गड़बड़ी की गई और कुछ लोगों द्वारा कब्जे की कोशिश की जा रही है। उन्होंने तहसीलदार पर नियमों की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया। दूसरी ओर तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने प्रेस वार्ता कर सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि हर कार्य कानूनी प्रक्रिया के तहत किया गया है।
सोशल मीडिया पर मामला तेजी से उभर रहा है। एक ओर खली और महिलाओं के समर्थन में लोग सामने आ रहे हैं, तो दूसरी ओर तहसीलदार के पक्ष में भी मजबूत कैंपेन चल रहा है। ऐसे में अब सबकी नजरें प्रशासनिक जांच पर टिकी हैं, जो पांवटा साहिब तहसील कार्यालय में हो रही कार्यप्रणाली की वास्तविक स्थिति को उजागर कर सकती है।
