न्यूज अपडेट्स
सोलन, 08 दिसंबर। सोलन जिले में अदानी सीमेंट कंपनी द्वारा की जा रही कथित अवैध ब्लास्टिंग को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कंपनी की लापरवाही से पिछले कई दिनों से लगातार उनके जीवन और संपत्ति को खतरा बना हुआ है, लेकिन जिला प्रशासन और सरकार कंपनी के दबाव में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से प्रशासन स्थिति पर केवल ‘हाथ पर हाथ धरे बैठा’ हुआ है, जबकि कई बार शिकायत करने के बावजूद अदानी सीमेंट कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि राजनीतिक प्रभावशाली कंपनी होने के चलते प्रशासन जानबूझकर मामले को दबा रहा है, जिससे उनकी सुरक्षा से सीधा समझौता हो रहा है।
48 घंटे से सड़क पर डटे ग्रामीण, ठंड में धरना जारी
गांव के लोग अवैध ब्लास्टिंग के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर लगातार 48 घंटे से सड़क के बीचों-बीच कड़ाके की ठंड में धरना पर बैठे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इतने बड़े विरोध के बावजूद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनसे मिलने तक नहीं आया, जिससे यह साफ होता है कि प्रशासन कंपनी को बचाने की कोशिश कर रहा है।
लोगों का आरोप है कि असली जिम्मेदार अधिकारियों की बजाय केवल दिखावे के लिए कुछ निम्न स्तर के कर्मचारियों को आगे किया जा रहा है, जो किसी निर्णय की स्थिति में नहीं हैं। इससे ग्रामीणों में भारी नाराज़गी है।
अर्की विधानसभा की व्यवस्था ‘पंगु’, प्रशासन ‘घुटने टेकता’ दिख रहा
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अर्की विधानसभा की राजनीतिक व्यवस्था पूरी तरह से पंगु हो चुकी है और अदानी सीमेंट कंपनी के सामने प्रशासनिक मशीनरी घुटने टेक चुकी है। लोग कह रहे हैं कि यह मामला सिर्फ ब्लास्टिंग का नहीं, बल्कि सरकारी तंत्र की निष्क्रियता और उद्योगपतियों के सामने झुकने की संस्कृति का उदाहरण बन चुका है।
ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक FIR दर्ज नहीं होती और ब्लास्टिंग पर रोक नहीं लगाई जाती, वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
