न्यूज अपडेट्स
शिमला, 25 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) में मरीज से मारपीट के आरोपी डॉक्टर राघव नरूला पर सुक्खू सरकार ने एक और एक्शन लिया है. बीती शाम को जहां उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर दिया था, वहीं, अब सरकार ने उनका कॉन्ट्रेक्ट भी टर्मिनेट कर दिया है।
दरअसल, आरोपी डॉ. राघव आईजीएमसी में सीनियर रेसिडेंट के पद पर तैनात थे और पहले उन्हें इसी पद से बर्खास्त किया गया था और अब उनका कॉन्ट्रेक्ट भी खत्म कर दिया गया है।
इस संबंध में अब स्वास्थ्य सचिव जितेंद्र साजटा की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. इससे पहले, बुधवार शाम को निदेशालय चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान की तरफ से पद से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए गए थे।
विशेष सचिव स्वास्थ्य विभाग जितेंद्र साजटा ने अपने आदेशों में लिखा कि अनुशासनात्मक समिति की रिपोर्ट मिली है. इसमें पाया गया है कि मरीज और डॉक्टर के बीच हुई मारपीट की वीडियो से स्वास्थ्य विभाग को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. क्योंकि वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
