न्यूज अपडेट्स
शिमला, 25 दिसंबर। स्वास्थ्य विभाग में 24 स्टाफ नर्सों के पद भरे जाएंगे। ये पद बैचवाइज आधार पर भरे जाएंगे और यह सभी पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित हैं। इसके लिए 8 जनवरी को काऊंसलिंग आयोजित होगी। स्वास्थ्य विभाग के तहत रोल नंबर 400 से 439 के मध्य यह काऊंसलिंग होगी, जिसके लिए रोजगार कार्यालयों से पंजीकृत अभ्यर्थियों की काऊंसलिंग होगी। इन पदों में अनारक्षित 25, एससी 4, ओबीसी के 3, एसटी के 2 पद शामिल हैं।
इसके लिए अभ्यर्थियों को न केवल रोजगार कार्यालय से पंजीकृत होना अनिवार्य है, अपितु एचपीएनआरसी से भी पंजीकरण लाजमी है।
