Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल : कांग्रेस MLA ने डिप्टी CM से पूछा - सैलरी दो लाख तो इतना तामझाम कैसे ?

News Updates Network
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
ऊना, 08 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश की राजनीति इन दिनों अचानक गर्माती नजर आ रही है। ऊना से कांग्रेस के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने सोमवार को मीडिया के सामने आकर ऐसा राजनीतिक तूफान खड़ा किया, जिसने न सिर्फ विपक्ष, बल्कि उनकी अपनी ही सरकार के भीतर भी हलचल बढ़ा दी है। आशू पूरी हत्याकांड के बाद से लगातार हमलावर चल रहे रायजादा ने इस बार भाजपा विधायक सतपाल सत्ती के साथ–साथ सीधे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को कटघरे में खड़ा कर दिया। उनके तीखे बयानों ने प्रदेश में बढ़ते राजनीतिक तनाव को एक नया मोड़ दे दिया है।

राजनीति अचानक गरमाती नजर आ रही है। ऊना से कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्तपाल रायजादा एक बार फिर मीडिया के सामने आए और भाजपा नेताओं के साथ साथ अपनी ही सरकार के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री पर तीखे हमले बोले। उनके इन बयानों ने प्रदेश की कांग्रेस में उभर रहे अंदरूनी तनाव के साथ साथ सियासी माहौल में भी गरमाहट ला दी।

दरअसल कुछ दिन पहले रायजादा के होटल के बाहर कांग्रेस नेता आशू पूरी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद भाजपा के साथ साथ कुछ कांग्रेस नेताओं ने रायजादा पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद से सतपाल रायजादा भड़के हुए हैं। दो दिन पहले भी रायजादा ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली थी और भाजपा के साथ साथ कांग्रेस नेताओं को चेतावनी दी थी, जो मुझ पर उंगली उठा रहे हैं, उन्हें विधानसभा खत्म होने के बाद जवाब दूंगा। मेरे लिए राजनीति से ज्यादा मेरा मान सम्मान है। ऐसे में आज रायजादा ने भाजपा नेता सतपाल सत्ती ही नहीं बल्कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्न्हिोत्री पर भी जमकर हमला बोला।

रायजादा ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा कि जब डिप्टी सीएम खुद कहते हैं कि उनका न कोई क्रेशर, न होटल, न कोई कारोबार है, तो फिर इतने बड़े स्तर का तामझाम कैसे चलता है?  रायजादा ने पूछा कि जब आप कुछ करते ही नहीं हैं और आपकी सैलरी भी दो लाख है तो फिर आप इतने बड़े स्तर के तामझाम कहां से करते हैं। हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिया लेकिन जिस बयान का उन्होंने हवाला दिया है उससे साफ है कि सतपाल रायजादा के निशाने पर डिप्टी सीएम ही रहे।

रायजादा के इस बयान ने कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में खलबली मचा दी है। आमतौर पर विपक्ष पर वार करने वाले रायजादा पहली बार अपनी ही सरकार के दूसरे सबसे बड़े नेता की कार्यशैली और आर्थिक पारदर्शिता पर सवाल उठा रहे हैं।

डिप्टी सीएम को कटघरे में खड़ा करते हुए सतपाल रायजादा ने कहा कि आशू पूरी जो लोगों का मसीहा था और कई बेटियों की शादी करवाता था को आप लोग चोर कह रहे हैं। जबकि असली चोर आप लोग खुद हैं, जो यह कहते हैं कि उनका कोई कारोबार नहीं है, बावजूद इसके आप लोग इतने तामझाम कर रहे हैं। जब आपका कोई कारोबार नहीं है तो फिर आप इतने तामझाम कहां से कर रहे हैं। जिसका सीधा सीधा मतलब यह है कि चोर आशू नहीं बल्कि आप लोग हैं।

इस दौरान सतपाल रायजादा ने भाजपा विधायक सत्तपाल सत्ती को भी रायजादा ने सीधे निशाने पर लिया। उन्होंने दावा किया कि वे ऊना में सरकारी संपत्तियों के दुरुपयोग और गलत लॉटमेंट से जुड़े सभी रिकॉर्ड जुटा रहे हैं। उनके अनुसार कम से कम 15 20 दुकानें ऐसी हैं जिनमें गंभीर अनियमितताएं हुई हैं। इनके सबूत मैं जल्द सार्वजनिक करूंगा। रायजादा ने आरोप लगाया कि भाजपा इस मामले को गलत दिशा में मोड़कर असली तथ्यों को छिपाने की कोशिश कर रही है।

वहीं दूसरी तरफ भाजपा विधायक सतपाल सत्ती ने रायजादा के मानदृसम्मान वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि अब उन्हें सम्मान की याद आ रही है, जबकि जिस पद पर वे रहे, उसका न तो उन्होंने मान किया, न ही सम्मान। सत्ती ने आरोप लगाया कि ऊना में अवैध खनन, लगातार हो रहे विवादित मामलों, हत्याओं, नशा व्यापार और लॉटरी जैसे गैरकानूनी कामों में संरक्षण किसका रहा है, यह रायजादा खुद अपनी आत्मा से पूछें। उन्होंने कहा कि यदि रायजादा दिल पर हाथ रखकर सच देखें, तो उन्हें पता चल जाएगा कि कई घटनाओं के लिए कहीं न कहीं वे स्वयं भी जिम्मेदार रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!