न्यूज अपडेट्स
शिमला, 22 दिसंबर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आईजीएमसी शिमला में मरीज के साथ हुई मारपीट की घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं कभी नहीं होनी चाहिए और यह हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र की व्यावसायिक दक्षता और क्षमता पर सवाल उठाती हैं।
जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री को स्वयं इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए और घटना की निष्पक्ष जांच करवाई जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने आईजीएमसी प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की मांग की कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं फिर न हों।
