न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 22 दिसंबर। हमीरपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना सदर हमीरपुर के अंतर्गत मंडप क्षेत्र में 21 दिसंबर 2025 को लगाए गए ट्रैफिक नाके के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से 6.83 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद किया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान पंकज कुमार पुत्र देश राज, निवासी गांव दरोवड़ी, डाकघर हिम्मर, तहसील टौणीदेवी तथा हिमांशु पुत्र अदीप शर्मा, निवासी गांव झण्डुई, डाकघर पुतड़ियाल, तहसील नादौन के रूप में हुई है। एसपी हमीरपुर के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग संख्या 344/2025 के तहत धारा 21, 25 व 29 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह कार्रवाई 16 दिसंबर को हमीरपुर में आयोजित एंटी चिट्टा अवेयरनेस वॉकथान के बाद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान का हिस्सा है। वॉकथान के बाद से हमीरपुर पुलिस ने चिट्टा तस्करों और नशा पैडलर्स के खिलाफ सख्ती और तेज कर दी है। इससे पूर्व बड़सर क्षेत्र में भी एक प्रभावशाली व्यक्ति के करीबी रिश्तेदार को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में आयोजित वॉकथान के दौरान पुलिस प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि चिट्टा तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, किसी सूरत में बख्शा न जाए। मुख्यमंत्री ने चिट्टा को युवाओं और समाज के लिए घातक बताते हुए कहा था कि यह नशा अनेक परिवारों को तबाह कर रहा है।
प्रदेश सरकार युवाओं को नशे से बचाने के लिए कड़े कदम उठा रही है और इसी कड़ी में पुलिस को भी किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं। हमीरपुर पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ जारी लड़ाई में एक अहम कदम मानी जा रही है।
