न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 22 दिसंबर। चिट्टे और अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ प्रदेश सरकार की व्यापक मुहिम “चिट्टा मुक्त हिमाचल – एक संकल्प, एक दिशा” के अंतर्गत 26 दिसंबर को बिलासपुर शहर में आयोजित होने जा रही भव्य महा वॉकथॉन को लेकर जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सरकार के नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि यह महा वॉकथॉन नशे के विरुद्ध प्रदेश सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 26 दिसंबर को बिलासपुर में आयोजित इस महा वॉकथॉन की अध्यक्षता करेंगे। शिमला, धर्मशाला और हमीरपुर के बाद बिलासपुर में यह चौथा बड़ा आयोजन है, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित करना है।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह आयोजन केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि नशे के खिलाफ सामाजिक चेतना को सशक्त और स्थायी रूप देने की एक गंभीर पहल है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए तथा जिले के सभी शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। विद्यार्थियों के आवागमन के लिए पर्याप्त परिवहन व्यवस्था करने के साथ-साथ प्रत्येक शिक्षण संस्थान के लिए प्रशासन, पुलिस और स्कूल स्तर पर नोडल अधिकारी व अध्यापक की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए गए।
यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर मंत्री ने विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वॉकथॉन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को चरणबद्ध तरीके से नियंत्रित किया जाएगा तथा वैकल्पिक मार्गों की पूर्व सूचना दी जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल, सीसीटीवी निगरानी, बैरिकेडिंग, स्वयंसेवकों की तैनाती और आपात स्थिति के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल गठित किए जाएंगे।
उन्होंने जल शक्ति विभाग को पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक उपचार के लिए हेल्थ बूथ स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस विभाग को प्रभावी कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा गया।
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि महा वॉकथॉन में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को लगभग 15 हजार से अधिक लोगों की भागीदारी की उम्मीद है, जिसमें रेड जोन पंचायतों के जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं, आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने जानकारी दी कि महा वॉकथॉन का शुभारंभ बॉयज स्कूल बिलासपुर से होगा, जहां मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिभागियों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद वॉकथॉन शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए लगभग 2.2 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। सहायता या सूचना के लिए कंट्रोल रूम नंबर 112, स्थानीय नंबर 8626849288 तथा नोडल अधिकारी डीएसपी के मोबाइल नंबर 985771100 पर संपर्क किया जा सकता है।
समीक्षा बैठक में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित जिला के सभी विभागाध्यक्ष एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
