न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 22 दिसंबर। बिलासपुर पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा ने नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। किरतपुर–नेरचौक–मनाली फोरलेन पर पुलिस ने अब तक की सर्वाधिक मात्रा में 60 ग्राम चिट्टा बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार विशेष अन्वेषण टीम गश्त के दौरान कैंची मोड़ के समीप करमाला बस स्टैंड पर मौजूद थी। इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और उसने तुरंत एक वस्तु फेंक दी। पुलिस ने मौके पर जांच की तो फेंकी गई वस्तु से 60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
गिरफ्तार युवक की पहचान रणवीर सिंह (22 वर्ष) पुत्र/निवासी कुलाड़ी, तहसील नालागढ़, जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में चिट्टा कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए थाना त्रस्वारघाट पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
इस मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी।
