न्यूज अपडेट्स
शिमला,25 दिसंबर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला के मालरोड स्थित पर्यटक सूचना केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली तथा अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। पर्यटन प्रदेश की अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख आधार है और इस क्षेत्र को सुदृढ़ करने से राज्य की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को पर्यटक सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने राज्य में प्रतिवर्ष पांच करोड़ पर्यटकों को आकर्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ नई पहलें और बहुआयामी प्रयास किए जा रहे हैं।
निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री ने रिज और मालरोड पर पर्यटकों से भी बातचीत की और उनके अनुभवों की जानकारी ली। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने आईजीएमसी शिमला में हुई हालिया घटना पर कहा कि मामले की पूर्ण जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने चिकित्सकों, विशेष रूप से सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आईजीएमसी में चिकित्सकों की सुविधाओं के दृष्टिगत भी जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
