न्यूज अपडेट्स
सोलन, 25 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में आज सुबह एक सड़क हादसा पेश आया है। कालका-शिमला NH पर कुमारहट्टी में फ्लाइओवर के नीचे एक स्कूटी और HRTC बस की जोरदार भिड़ंत हो गई है।
हादसे के वक्त बस में महिलाओं समेत कई लोग सवार थे। जबकि, स्कूटी पर सिर्फ चालक ही सवार था। हादसे में स्कूटी बस के अगले टायर के नीचे आ गई। दोनों वाहनों की टक्कर होते ही मौके पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई।
बताया जा रहा है कि HRTC बस शिमला से कालका की ओर जा रही थी और स्कूटी सवार कुमारहट्टी से सोलन की तरफ जा रहा था। फ्लाईओवर के पास स्कूटी और बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
दोनों वाहनों की टक्कर होते ही पूरा इलाका चीखों से दहल उठा। स्कूटी सवार स्कूटी समेत सड़क में गिर गया। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ। हादसे में स्कूटी सवार को मामूली चोटें आई हैं।
हादसे के बाद सड़क पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। साथ ही यातायात सुचारू करवाया।
वहीं हादसे को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि फ्लाइओवर के दोनों तरफ सर्विस लेन की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यहां आए दिन वाहन हादसे का शिकार होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की इस अनदेखी के कारण अब तक कई लोग हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं। लोगों ने यहां सर्विस लेन बनाने की मांग की है।
