न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 29 दिसंबर। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों के रास्ते में बार-बार खराब होने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला रामपुर डिपो की एसी डीलक्स बस (HP 06B 3961) का है, जो जम्मू से रामपुर जा रही थी। यह बस करीब एक सप्ताह पहले रात के समय बिलासपुर बस अड्डे के चौक पर अचानक खराब हो गई।
जानकारी के अनुसार बस को उसी स्थान पर खड़ा कर दिया गया, जहां आमतौर पर बिलासपुर टैक्सी यूनियन की टैक्सियां खड़ी रहती हैं। इससे टैक्सी चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टैक्सी चालकों का कहना है कि बस के कारण उन्हें अपनी गाड़ियां खड़ी करने में दिक्कत हो रही है और रोज़मर्रा के कामकाज पर भी असर पड़ रहा है।
हैरानी की बात यह है कि बिलासपुर बस अड्डे से महज दो किलोमीटर की दूरी पर HRTC की वर्कशॉप मौजूद है, इसके बावजूद खराब बस को वहां ले जाने का कोई प्रयास नहीं किया गया। एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी बस की मरम्मत नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि बस के गियर में खराबी आने के कारण यह बीच रास्ते में बंद हो गई थी। स्थानीय लोगों और टैक्सी चालकों ने HRTC प्रबंधन से मांग की है कि जल्द से जल्द बस को हटाकर वर्कशॉप ले जाया जाए।
