न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 06 दिसम्बर। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने आज एम्स परिसर कोठीपुरा के समीप निर्माणाधीन नौणी-नम्होल फोरलेन सड़क परियोजना का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने फोरलेन कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्माण गुणवत्ता, सुरक्षा उपायों और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने एम्स के पास चल रहे फोरलेन कार्यों की चरणबद्ध जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ यातायात को न्यूनतम प्रभावित करने के लिए समुचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सड़क परियोजना क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर, एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह, एनएचएआई के अधिकारी तथा निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
