न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 06 दिसंबर। घुमारवीं थाना पुलिस ने फोरलेन सनौर के पास नाका लगाते हुए नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस टीम ने कुल्लू से बिलासपुर की ओर आ रही एक कार को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान कार की टंकी के ढक्कन के अंदर से 255.7 ग्राम चरस बरामद की गई, जिसे बड़ी चालाकी से छुपाया गया था।
पुलिस ने मौके पर ही कार में सवार चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रदीप, नरेंद्र, तूफान और अजू ठाकुर, निवासी जरी क्षेत्र (जिला कुल्लू) के रूप में हुई है। सभी से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि वे नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े हैं या नहीं।
घुमारवीं थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस नशा तस्करी पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए लगातार नाके, तलाशी और विशेष अभियान चला रही है।
