न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 01 दिसंबर। सचिव (वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम) डॉ. अभिषेक जैन ने शनिवार देर सायं बचत भवन बिलासपुर में डिसेंट्रलाइज्ड प्लानिंग प्रोग्राम के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी विभागों को योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान डॉ. जैन ने स्वीकृत विकासात्मक कार्यों की फिजिकल और फाइनेंशियल प्रोग्रेस का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने समय पर कार्य पूरे होने में आ रही बाधाओं की पहचान करते हुए सभी योजनाओं में उपलब्ध फंड के उपयोग की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कुशल, पारदर्शी और परिणामोन्मुख विकास के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए सभी एग्जीक्यूटिंग एजेंसियों को लंबित कार्यों में तेजी लानी होगी।
सचिव ने विभागों को आपसी समन्वय बढ़ाने, निर्धारित दिशानिर्देशों के पालन, पारदर्शी कार्यप्रणाली अपनाने और प्लानिंग विभाग को नियमित प्रगति रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी या लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि डिसेंट्रलाइज्ड प्लानिंग के तहत संचालित योजनाएं जमीनी स्तर पर विकास को मजबूत करने और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं। इसलिए परियोजनाओं का समय पर पूरा होना अत्यंत आवश्यक है, जिससे समुदाय को अपेक्षित लाभ मिल सके।
बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
