Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

बिलासपुर: थिएटर मंच पर उभरी युवा प्रतिभा, समापन समारोह में मंत्री धर्माणी ने किया सम्मानित

Anil Kashyap
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 01 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव ग्रुप-4 (थिएटर) का आज बिलासपुर में विधिवत समापन हुआ। समापन समारोह में नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विभिन्न नाट्य प्रस्तुतियों, अभिनय, निर्देशन और मंचीय कौशल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों एवं टीमों को सम्मानित किया।

इस महोत्सव में प्रदेश के 25 कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और सामाजिक सरोकारों, संस्कृति तथा समकालीन मुद्दों पर आधारित प्रस्तुतियों से दर्शकों को प्रभावित किया।

अपने संबोधन में राजेश धर्माणी ने कहा कि युवा देश के वास्तविक निर्माता हैं और आत्मनिर्भर हिमाचल व विकसित भारत के निर्माण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से कठिन परिश्रम, ईमानदारी और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने का आग्रह किया। मंत्री ने कहा कि किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शॉर्टकट का कोई स्थान नहीं है, बल्कि सतत प्रयास और अनुशासन ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे युवा उत्सव प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, अनुशासन और सृजनशीलता का विकास भी करते हैं। कार्यक्रम के दौरान विविध प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया।

बिलासपुर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पी.एस. कटवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और महोत्सव से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की।

समापन से पूर्व विद्यार्थियों ने सामाजिक मुद्दों, पर्यावरण संरक्षण, देशभक्ति, लोक संस्कृति, सामूहिक जिम्मेदारी और युवा चुनौतियों पर आधारित नाट्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में हिमाचल की लोक धरोहर, पारंपरिक वेशभूषा और कला का सुंदर संगम भी देखने को मिला।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!