न्यूज अपडेट्स
चंडीगढ़, 04 दिसंबर। हरियाणा में चर्चित वीआईपी नंबर HR 88 B 8888 की नीलामी एक बार फिर सुर्खियों में है। लगभग 1.17 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगने के बावजूद निर्धारित समय में राशि जमा न होने पर सरकार ने नीलामी प्रक्रिया रद्द कर दी है।
परिवहन मंत्री अनिल विज ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए बोली लगाने वाले व्यक्ति की संपत्ति व आय की जांच के आदेश दे दिए हैं। विज ने कहा कि इतनी बड़ी बोली लगाना कोई शौक नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है। सुरक्षा राशि जमा न करना गंभीर विषय है, इसलिए मामले की जांच की जाएगी। इसके साथ ही आयकर विभाग को भी पत्र भेजा जाएगा, जिससे बोलीदाता की वित्तीय स्थिति की समीक्षा की जा सके।
दोबारा नीलाम होगा नंबर
सरकारी नियमों के अनुसार, राशि जमा न होने पर नीलामी स्वतः रद्द मानी जाती है। ऐसे में अब यह चर्चित नंबर HR 88 B 8888 दोबारा नीलाम किया जाएगा।
बोलीदाता का दावा— “तकनीकी खराबी से भुगतान नहीं हो पाया”
इस वीआईपी नंबर की नीलामी रोमुलस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के ट्रांसपोर्ट सर्विस डायरेक्टर सुधीर कुमार ने जीती थी। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर की अंतिम समयसीमा से पहले उन्होंने दो बार ऑनलाइन भुगतान की कोशिश की, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण भुगतान हो नहीं पाया।
सुधीर का कहना है कि परिवार भी इतनी बड़ी राशि खर्च करने के विरोध में था, जिससे भुगतान प्रक्रिया और अधिक प्रभावित हुई।
