न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 26 दिसंबर। शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज यानी IGMC से रेजिडेंट डॉक्टर राघव निरूला की बर्खास्तगी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने IGMC शिमला में डॉक्टर से मारपीट के मामले में आरोपी डॉक्टर के समर्थन में बयान देकर सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है।
अनुराग ठाकुर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केवल सोशल मीडिया पर वायरल किसी वीडियो के आधार पर कार्रवाई करना न्यायसंगत नहीं है और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष व तथ्यात्मक जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी विवाद में जांच पूरी होने से पहले निष्कर्ष निकालना गलत परंपरा है।
उनका कहना था कि कुछ सेकंड के वीडियो से यह तय नहीं किया जा सकता कि गलती किसकी है। हर घटना के पीछे परिस्थितियां, पृष्ठभूमि और दोनों पक्षों की भूमिका होती है, जिन्हें समझना जरूरी है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि भावनाओं में बहकर नहीं, बल्कि तथ्यों के आधार पर निर्णय लिया जाए।
दरअसल, अनुराग सिंह ठाकुर आज नादौन में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। कार्यक्रम से पहले अनुराग ठाकुर ने वीर बाल शहीदी दिवस के अवसर पर नादौन स्थित गुरुद्वारे में माथा टेका। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका त्याग देश और समाज को धर्म, साहस और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता रहेगा।
इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और UPA सरकार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपीए शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था कमजोर स्थिति में पहुंच गई थी और भारत को अस्थिर अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाने लगा था। भ्रष्टाचार, नीति पक्षाघात और कमजोर नेतृत्व के कारण देश को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की चार सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है और 8 प्रतिशत से अधिक की विकास दर के साथ वैश्विक मंच पर मजबूत स्थिति में खड़ा है।
