न्यूज अपडेट्स
मंडी, 27 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर से चंडीगढ़ जा रही बस में बड़ी चोरी हुई है। एक युवती के बैग से लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए हैं। पुलिस ने बस में सवार पांच संदिग्ध युवकों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
प्रीति ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह पंजाब रोडवेज की बस में चढ़ी थी। बस में चढ़ते ही पांच युवक उसके सूटकेस के पास आकर बैठ गए। इन युवकों ने अलसु तक का टिकट लिया था। मगर वे रोपड़ी में ही घबराहट में बस से उतर गए। इसके तुरंत बाद वे एक निजी बस में बैठकर वहां से फरार हो गए।
युवती को उन युवकों पर शक हुआ। उसने जब अपना सामान चेक किया तो वह हैरान रह गई। सूटकेस से सोने का हार, पांच अंगूठियां और कानों के कुंडल गायब थे। इसके अलावा चांदी की पायल भी चोरी हो चुकी थी। पीड़िता ने बताया कि सफर के दौरान उन युवकों ने सूटकेस से छेड़छाड़ की कोशिश भी की थी।
डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने जांच तेज कर दी है। हिमाचल प्रदेश पुलिस बस स्टैंड और रास्तों के कैमरे चेक कर रही है। यात्रियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से सफर के दौरान अपने सामान के प्रति सतर्क रहने की अपील की है। अधिकारियों को उम्मीद है कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।
