न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 27 नवंबर। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार (DC Bilaspur Rahul Kumar) ने आज एसडीएम सदर रजदीप सिंह के साथ बिलासपुर के आसपास बन रहे रेलवे लाइन निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण हाल ही में निर्माण क्षेत्र में हुए हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु होने के उपरांत किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने रेलवे लाइन का निर्माण कर रही एचजी इन्फ्रा कंपनी के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और दुर्घटना से संबंधित तथ्यों की समीक्षा की। उन्होंने कंपनी प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए कि दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिवार को इंश्योरेंस सहित सभी देय आर्थिक सहायता बिना किसी विलंब के उपलब्ध करवाई जाए।
उपायुक्त ने निर्माण कार्य में सुरक्षा उपायों की अनदेखी पर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि रेलवे परियोजना में कार्यरत सभी कर्मियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने निर्देश दिए कि साइट पर सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं तथा ओवरटाइम या अतिरिक्त समय में काम करवाते समय भी सेफ्टी प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि सुरक्षा नियमों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
