न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 28 नवंबर। भानुपल्ली–बिलासपुर रेलवे लाइन निर्माण कार्य के दौरान हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। HG इंफ्रा में कार्यरत सीनियर इंजीनियर हेमंत मल्होत्रा (30) की रेलवे पिलर से गिरकर मौत हो गई। हादसा रविवार को काम करवाने और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते हुआ बताया जा रहा है।
मामले को लेकर ग्लोबल जूरिस्ट रजनीश शर्मा ने कंपनी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों का पालन बिल्कुल नहीं किया गया, जिसके चलते यह जानलेवा हादसा हुआ। रजनीश शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों से बात करने पर पता चला कि हेमंत मल्होत्रा की 8 महीने की एक बेटी है, और हादसे के बाद उन्हें AIIMS में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
दुखद घटना के बाद बिलासपुर प्रशासन ने 25 हजार रुपये की फौरी राहत तो प्रदान की है, लेकिन HG इंफ्रा कंपनी की ओर से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं दी गई, उल्टा परिजनों पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए, जिससे परिवार आहत है।हेमंत मल्होत्रा पिछले दो वर्षों से HG इंफ्रा में कार्यरत थे, लेकिन परिजनों का कहना है कि कंपनी का रवैया शुरू से ही संतोषजनक नहीं रहा।
रजनीश शर्मा ने बताया कि परिवार ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) और प्रशासन से HG इंफ्रा को ब्लैकलिस्ट करने की मांग उठाई है, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को ऐसी पीड़ा न झेलनी पड़े। हादसे ने फिर एक बार निर्माण कंपनियों की सुरक्षा व्यवस्थाओं और कामगारों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
