न्यूज अपडेट्स
धर्मशाला/ऊना, 28 नवंबर। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ऊना जिले में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस को एक महीने के भीतर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम ने ऊना के उपायुक्त जतिन लाल और पुलिस अधीक्षक अमित यादव को धर्मशाला तलब कर फटकार लगाई।
ऊना गोलीकांड और फिरौती जैसे मामलों के बाद बिगड़ते हालातों पर गंभीर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वारदातों के तार अवैध खनन माफिया और चिट्टा माफिया से जुड़े होने की संभावना है। उन्होंने प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराधियों पर शिकंजा कसना अब प्राथमिकता होनी चाहिए।
सीएम ने अधिकारियों से एक माह के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट भी माँगी है। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, *“मैंने ऊना में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर डीसी और एसपी दोनों को बुलाया है। आपराधिक गतिविधियों पर कार्रवाई के लिए एक महीने का समय दिया है। अपराध में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”
मुख्यमंत्री सुक्खू ने यह भी बताया कि 1 दिसंबर को धर्मशाला में चिट्टा विरोधी वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा, ताकि नशे के खिलाफ जन-जागरूकता को और मजबूत किया जा सके। सरकार के इस सख्त रुख के बाद अब ऊना पुलिस और प्रशासन पर एक महीने के भीतर ठोस कार्रवाई दिखाने का दबाव बढ़ गया है।
