न्यूज अपडेट्स
शिमला, 22 नवंबर। शिमला के भट्टाकुफर चौक पर सड़क धंसने की घटना के बाद प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया है। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए फोरलेन निर्माण कार्य पर अगले आदेशों तक रोक लगाने के निर्देश जारी किए।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाए और सड़क धंसने के कारणों की विस्तृत जांच तुरंत शुरू की जाए। वहीं, एसपी संजीव गांधी ने पुलिस टीम को मौके पर लगातार निगरानी रखने, सुरक्षा घेरा मजबूत करने और लोगों को खतरे वाले क्षेत्र से दूर रखने के निर्देश दिए।
प्रशासन का कहना है कि पूर्ण तकनीकी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी, ताकि क्षेत्र में यातायात और निर्माण कार्य सुरक्षित तरीके से जारी रह सके।
