न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 22 नवंबर। सदर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डियारा सेक्टर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर में छापामारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में नशे का कारोबार सक्रिय है। इस पर थाना प्रभारी हरनाम सिंह के नेतृत्व में रेडिंग और कॉर्डन पार्टी का गठन किया गया और निर्धारित स्थान पर दबिश दी गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से 376.39 ग्राम चूरापोस्त, 16.57 ग्राम चरस, 1.47 ग्राम अफीम और 1 ग्राम चिट्टा बरामद किया। मौके पर मौजूद मुख्य आरोपी अमित किशोर को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी बिलासपुर शहर में नशे का एक बड़ा सप्लायर है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह नशा कहां से आता था और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।
एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आगे की कार्रवाई जारी है।
