न्यूज अपडेट्स
धर्मशाला, 28 नवंबर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज धर्मशाला में पशुपालन विभाग के उप-निदेशक कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया। यह आधुनिक भवन 3.21 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जिससे कांगड़ा जिला के पशुपालकों को और बेहतर व सुविधाजनक सेवाएं मिलेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले ढाई वर्षों में दूध के मूल्य में 21 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही परिवहन अनुदान को 1.50 रुपये से बढ़ाकर 3 रुपये प्रति लीटर किया गया है। 2 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित खरीद केंद्रों तक दूध पहुंचाने वाले पशुपालकों को 2 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जा रही है।
सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार के इन निर्णयों से प्रदेश के हजारों पशुपालकों को सीधा आर्थिक लाभ मिला है। दूध प्रसंस्करण क्षमता बढ़ाने के लिए कांगड़ा के ढगवार में 1.50 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता वाला प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इसी तरह शिमला जिले के दत्तनगर स्थित संयंत्र की क्षमता भी बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मिल्कफेड प्रदेश में प्रतिदिन 3 लाख लीटर दूध की खरीद कर रहा है, जबकि पूर्व सरकार के समय यह मात्र 90 हजार लीटर थी।
इस अवसर पर कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, विधायक सुरेश कुमार, हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी और राम चंद्र पठानिया, सचिव पशुपालन रितेश चौहान, निदेशक पशुपालन संजीव कुमार धीमान, उपायुक्त हेमराज बैरवा, एसपी मयंक चौधरी सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
