न्यूज अपडेट्स
मंडी, 28 नवंबर। मंडी शहर के मंगवाई क्षेत्र स्थित एक होटल में बुधवार रात घुमारवीं के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रोहित कश्यप, निवासी डाकघर हवाण, घुमारवीं (जिला बिलासपुर) के रूप में हुई है। वह अपने साथी अवनीप गुलेरिया, निवासी डंगार (मंडी), के साथ होटल में ठहरा हुआ था।
सूत्रों के अनुसार, दोनों युवकों ने कमरे में चिट्टा (हेरोइन) का सेवन किया था। इसी दौरान रोहित की तबीयत अचानक बिगड़ गई। होटल कर्मचारी प्यारे राम ने बताया कि रोहित की हालत गंभीर होने लगी तो उसका साथी अवनीप गुलेरिया उसे कमरे में बंद छोड़कर मौके से फरार हो गया। उसने न तो होटल प्रबंधन को सूचना दी और न ही किसी तरह की मदद की कोशिश की।
स्थिति नाजुक देख होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की सहायता से रोहित को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया। उपचार के दौरान रोहित ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार युवक अवनीप गुलेरिया की तलाश की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नशा कहां से लाया गया और इसके पीछे कोई सप्लायर या नेटवर्क शामिल है या नहीं।
