न्यूज अपडेट्स
घुमारवीं, 07 नवंबर। नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने शुक्रवार देर सायं घुमारवीं-सुन्हानी-बरठीं सड़क का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।
मंत्री ने कहा कि यह सड़क घुमारवीं क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जो सुन्हानी, बरठीं और आस-पास के कई गांवों को मुख्य बाजार से जोड़ती है। सड़क के सुचारू रूप से चालू हो जाने से स्थानीय लोगों, किसानों और विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान धर्माणी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा मानकों का पूरा पालन किया जाए और निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण सड़क के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिसके चलते भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगानी पड़ी थी। लगातार वर्षा और भूस्खलन से सड़क पर दरारें और गड्ढे बन गए थे, जिससे लोगों को काफी असुविधा झेलनी पड़ी।
मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि नालियों और जल निकासी तंत्र को मजबूत किया जाए ताकि भविष्य में बारिश के मौसम में सड़क को नुकसान न पहुंचे।
राजेश धर्माणी ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाएगा ताकि आम जनता को जल्द लाभ मिल सके।
